Himachal Pradesh के District Mandi के Municipal Council Sundernagar के चांगर वार्ड में बुधवार रात दो leopard लगभग दो घंटे तक रिहायशी इलाके में घुसने से दहशत का माहौल रहा। leopard की मौजूदगी का वीडियो मकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। चांगर क्षेत्र की जनसंख्या लगभग 400 के करीब है और leopard द्वारा यहां पर बार-बार अपनी मौजूदगी जाहिर करने से कभी भी कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता है। लोगों ने leopard को पकड़ने के लिए वन विभाग से पिंजरे लगाने की मांग की है। रौनित सैनी पुत्र संजय सैनी ने बताया बीती रात घर के बाहर leopard के दहाड़ने की कई बार आवाज सुनी गई। जिसके बाद डर के मारे घर का कोई सदस्य बाहर नहीं निकला और सुबह CCTV कैमरे की जांची तो घर के लेंटर पर पानी की रखी टंकियों के पास भी दो leopard घूमते हुए पाए गए। वन मंडल अधिकारी सुभाष पराशन ने तेंदुओं को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की बात कही है।